आधी रात को धू-धूकर जल उठी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, लाखों का सामान जलकर स्वाहा - fire incidents increased in indore
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 16, 2024, 1:54 PM IST
इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा होते जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के गणेश नगर मेन रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक से आगजनी की घटना हो गई. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को जलाकर खाक कर दिया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा हुआ पूरा सामान जलकर खाक हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है की तकरीबन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई होगी.