इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो - mp indore update
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 16, 2024, 7:47 PM IST
|Updated : Mar 16, 2024, 7:52 PM IST
इंदौर. इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मौजूद एक ऑयल की दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग ने देखते-देखते वहां मौजूद अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को लगते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग इस तेजी से फैली थी कि इसने लगभग 8 से 10 अन्य दुकानों और कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. गनीमत ये रही कि आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. आखिरकार फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.