इंदौर में ईजी नैव सर्जिकल गाइडेंस यूनिट का शुभारंभ, अब GPS नेविगेशन से हो सकेगी सुरक्षित न्यूरो सर्जरी - indore brain surgery
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 24, 2024, 10:26 PM IST
इंदौर। दुनिया भर में सबसे जटिल मानी जाने वाली ब्रेन और बैकबोन की सर्जरी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित GPS नेविगेशन के जरिए सुरक्षित तरीके से की जा सकेगी. यह संभव हुआ है भारत में विकसित ईजी नैव सर्जिकल गाइडेंस यूनिट के जरिए, जिसमें सर्जरी के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर मिलने वाले लाइव गाइडेंस से डॉक्टर अब सटीक और सफल सर्जरी आसानी से कर सकेंगे. इस टेक्नोलॉजी के जरिए न्यूरो सर्जरी की शुरुआत मध्य प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में भी होने जा रही है. अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन की टीम ने ईजी नैव सर्जिकल गाइडेंस यूनिट का शुभारंभ किया. इस दौरान कंसलटेंट न्यूरोसर्जन डॉ अंकित माथुर ने बताया ''देश में जटिल स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में यह यूनिट एक माइलस्टोन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सर्जिकल गाइडेंस सिस्टम के साथ बिना मरीज को नुकसान पहुंचाए उपचार उपलब्ध कराएगी. इस यूनिट में मरीज के सीटी स्कैन और mri की रिपोर्ट को यूनिट से कनेक्ट करने के बाद मशीन के स्क्रीन पर नेविगेशन के साथ मरीज के संबंधित अंग की इमेज दिखाई देती है.''