Video: भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक ने युवाओं से की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील - goalkeeper Pankaj Rajak hazaribag
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 18, 2024, 7:04 AM IST
हजारीबाग: लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंटर साइंस कॉलेज में 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ स्वीप आइकॉन और भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पंकज रजक ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में युवाओं की अहम भूमिका है. सभी युवाओं, विशेषकर नये मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने सभी से मतदान करने और चुनाव प्रक्रिया में अपने माता-पिता सहित आसपास के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी सुलोचना मीना ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लेना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित युवा मतदाताओं को आदर्श मतदान और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी का महत्व समझाया. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने मतदान शपथ का पाठ किया.