Watch : हवाई किराया और टूर पैकेज महंगा होने से कश्मीर के पर्यटन पर असर - tour packages expensive - TOUR PACKAGES EXPENSIVE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 30, 2024, 8:53 PM IST
बढ़ता हवाई किराया कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी बाधा बनता जा रहा है. एयरलाइन कंपनियों द्वारा हवाई किराया बढ़ाने के कारण कश्मीर पैकेज काफी महंगा होता जा रहा है, ऐसे में कश्मीर की यात्रा की तुलना में दुबई या थाईलैंड की यात्रा काफी सस्ती पड़ रही है. हवाई किराया ज्यादा बढ़ने के कारण पर्यटक कश्मीर की बजाय विदेशों में जाना पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में टूरिस्ट पैकेज बुकिंग में काफी कमी आई है. ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, हर दिन हजारों कॉल आती थीं, लेकिन अब केवल 3 से 4 सौ कॉल ही आती हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हवाई किराए में बढ़ोतरी के कारण लोग कश्मीर जाने से कतरा रहे हैं.