नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, 10 किलो का जिंदा आईईडी बरामद - IED Recovered in Kondagaon - IED RECOVERED IN KONDAGAON
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 23, 2024, 10:25 PM IST
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जंगल से 10 किलो का जिंदा आईईडी बम बरामद किया. जिससे एक बड़ी घटना टाल गई है. वहीं पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी को सावधानी पूर्वक मौके पर ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
नक्सलियों की साजिश नाकाम : आईईडी इरागांव के पास कोटकोड़ो-किलेनार क्षेत्र के बीच सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी लगाया गया था. कैंप अर्रा से इरागांव और धनोरा थानों की संयुक्त टीम नियमित गश्त के लिए कोटकोडो तमोरा किलेनर क्षेत्र में निकली थी. गश्त के दौरान उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी मिले, जिनका वजन 5-5 किलो था. पुलिस फोर्स और बम डिस्पोजल टीम ने आईईडी बरामद कर मौके पर ही सावधानी पूर्वक विस्फोट कर नष्ट कर दिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में पुलिस और केंद्रीय बल के कई कैम्प खोले जा रहे हैं. सुरक्षाबलों की बढ़ती ताकत से नक्सली बौखलाए हुए हैं, जिसके चलते वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के आईईडी बम जंगलों के रास्तों और पगडंडियों में प्लांट करते है. लेकिन उनकी इन चालों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.