अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा बरामद, कोडरमा जीआरपी ने की कार्रवाई - Ganja recovered in Koderma - GANJA RECOVERED IN KODERMA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 3, 2024, 1:55 PM IST
कोडरमा: कोडरमा जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है. कोडरमा जीआरपी ने 12987 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच से एक लावारिस बैग बरामद किया है, जिसमें 15 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जीआरपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि रूटिंग चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही थी, इसी दौरान अजमेर सियालदह एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर रुकी, जिसके बाद जीआरपी ने दिव्यांग कोच में चेकिंग अभियान शुरू किया, इसी दौरान जीआरपी की नजर बाथरूम के बगल में संदिग्ध हालत में पड़े एक ट्रॉली बैग पर पड़ी, आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी यात्री ने बैग पर दावा नहीं किया, जिसके बाद जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 15 पैकेट में बंद 15 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इधर गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. फिलहाल जीआरपी बरामद गांजे की खेप को जीआरपी थाने ले आई है. जीआरपी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद गांजे की खेप को नारकोटिक्स विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है.