Teachers Day 2024: सम्मानित महिला टीचर्स ने साझा किये अपने अनुभव, पहले मां बनीं फिर शिक्षक - Teachers Day 2024 - TEACHERS DAY 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 5, 2024, 7:31 PM IST
नई दिल्ली: देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार ने 118 अध्यापकों को दिल्ली राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें कई शिक्षिक मौजूद रहे, जो अपने आपको मां पहले और फिर शिक्षिका मानती हैं. शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुमन ने बताया कि आज वह बहुत खुश है कि उनको सम्मान से नवाजा गया. इस सम्मान का श्रेय वह अपनी शिक्षकों की टीम माता-पिता और विद्यार्थियों को देती है. वह अपने जीवन काल में पहले शिक्षिका बनी उसके बाद मां बनी. उनका मानना है कि मां ही सबसे बड़ी शिक्षिका होती है, जो बच्चे को सबसे पहले विद्यालय के बिना उसकी प्रथम शिक्षा देना शुरू करती है. मां और शिक्षिका को कभी अलग नहीं किया जा सकता है. यह दोनों एक ही सिक्के की दो पहलू है. इसी तरह से कई शिक्षिकाओं ने अपनी राय रखी हैं, देखें पूरा वीडियो.. किसने क्या कहा..