धमतरी में लगातार भारी बारिश से टूटा कई गांवों का सम्पर्क, सिंदूर नदी में आई बाढ़ - heavy rains in Dhamtari

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:08 PM IST

धमतरी: धमतरी में शुक्रवार की रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं. सोमवार को धमतरी जिले के केरेगांव और गट्टासिल्ली के बीच का सम्पर्क टूट गया. राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केरेगांव के गट्टासिल्ली रोड के ऊपर पानी बह रहा है. सिंदूर नदी में बाढ़ जैसी स्थिति है. आने-जाने वाले लोगों को रोक दिया गया. इसके साथ ही लोगों को अलर्ट किया गया है. भारी बारिश की वजह से दर्जनों गांव का आपस में सम्पर्क टूट गया है.

लोगों को दी गई हिदायतें: दरअसल, लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. सोमवार को केरेगांव और गट्टासिल्ली मार्ग के बीच से गुजर रही सिंदूर नदी अचानक उफान पर आ गई. मौके पर पुलिस ने आवागमन कर रहे लोगों को रोका और सावधानी बरतने हिदायत दी. यह मार्ग कांकेर, नगरी, सिहावा को जोड़ता है. इसके अंतर्गत कई गांव भी आते हैं. पानी अत्यधिक होने की वजह से लोगों को इस ओर और उस ओर इंतजार करना पड़ा. उसके बाद उन्हें वापस अपने घर की ओर लौटना पड़ा.

धमतरी में दर्ज की गई बारिश: धमतरी जिले में एक जून से अब तक 444.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक सर्वाधिक 653.3 मिलीमीटर बारिश नगरी तहसील में दर्ज की गई है. जबकि सबसे कम 347.8 मिलीमीटर औसत वर्षा भखारा तहसील में दर्ज की गई है. इसी तरह बेलरगांव तहसील में 624.1मिलीमीटर, कुकरेल तहसील में 408.2 मिलीमीटर, धमतरी तहसील में 374.4 मिलीमीटर, मगरलोड तहसील में 353.4 मिलीमीटर और कुरूद तहसील में 350.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई.  सोमवार को धमतरी में औसत वर्षा 47.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.