चंडीगढ़-पंचकूला समेत कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट - बारिश और ओलावृष्टि
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-02-2024/640-480-20639205-thumbnail-16x9-chandigargh-rain-hailstorm.jpg)
![ETV Bharat Haryana Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Feb 1, 2024, 1:15 PM IST
चंडीगढ़: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाको में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में मौसम ने करवट बदल ली है. लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है. आज (गुरुवार, 1 फरवरी) सुबह से चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में झमाझम बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. बारिश के साथ-साथ चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हो रही है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते ट्राई सिटी में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. वहीं, बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. एक ओर बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने से ठंड बढ़ने से लोग परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश के कारण सरसों, गेहूं और चना आदि की फसलों को लाभ होने की संभावना जताई जा रही है.