अतिक्रमण हटाने गए नपा अधिकारी और दुकानदार के बीच हुआ विवाद, अधिकारी ने की कार्रवाई - Municipality removed encroachment - MUNICIPALITY REMOVED ENCROACHMENT

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 2:24 PM IST

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी शिकायत लोगों के द्वारा आए दिन की जाती थी. इन्हीं शिकायतों पर अमल करते हुए बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. अतिक्रमण हटाने नगर पालिका के CMO कमलेश पाटीदार और इंजीनियर एसके बोहरा कर्मचारियों के साथ जा रहे थे. इसी दौरान मिडिल स्कूल के पास बने कॉम्प्लेक्स में एक मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान के बाहर होर्डिंग लगा रखी थी. उस होर्डिंग को CMO के आदेश पर जप्त कर लिया गया. इसी बात को लेकर दुकानदार अपना आपा खो बैठा. इसके बाद नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाने लगा. फिर अधिकारियों और दुकानदार के बीच जमकर बहसबाजी होने लगी. जिसे देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद अधिकारी उस दुकानदार की दुकान सील करने की कार्रवाई करने लगे, लेकिन बाद में दुकानदार पर बकाया की राशि 30 हजार लेकर मामला शांत हुआ. इस दौरान टीम ने करीब 20 जगहों से अतिक्रमण हटाया. CMO पाटीदार ने कहा ''लोगों ने दुकानों से काफी बाहर तक सामान रख रखा है. कई बार सूचना देने के बावजूद ये लोग मान नहीं रहे हैं. इसलिए आज हमने पुलिस प्रशासन के साथ में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई है. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.