शाही ठाठ-बाट से निकली भगवान हनुमान की शोभायात्रा, राज्यपाल मिश्र ने किया शुभारंभ - Hanuman Jayanti 2024 - HANUMAN JAYANTI 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 24, 2024, 7:40 PM IST
जयपुर. हनुमान जन्मोत्सव के अगले दिन बुधवार को छोटी काशी में शाही ठाठ-बाट के साथ भगवान हनुमान की 38वीं शोभायात्रा निकली. रामलीला मैदान से निकली इस शोभायात्रा में जयपुर स्थापना के समय का स्वर्ण मंडित हनुमानजी का चित्र मुख्य रथ में विराजमान किया गया. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने संत महंतों की उपस्थिति में मुख्य रथ पर विराजमान भगवान हनुमान के चित्र की आरती उतार कर विधिवत पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा का शुभारंभ किया. शोभायात्रा में करीब 40 स्वचालित झांकियां शामिल हुईं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही. भव्य राम दरबार, शिव आरती करते हुए हनुमान जी, अशोक वाटिका, 16 फीट उंचे हनुमानजी, 20 फीट का पुष्पक विमान, पंचमुखी हनुमान की झांकी के अलावा जयपुर के सभी प्राचीन हनुमान मंदिरों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं. शोभायात्रा पर विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई.