कुचामन में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, 'शिव तांडव' ने मोहा मन - Hanuman Janmotsav 2024 - HANUMAN JANMOTSAV 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 23, 2024, 7:04 PM IST
कुचामनसिटी शहर में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान शिक्षा नगरी कुचामन के मुख्य मार्गों पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. भारी पुलिस बल के बीच शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों ने भगवा झंडा लिए जय श्रीराम और बजरंग बली के नारे लगा रहे थे. जय श्रीराम के नारों से बाजार का वातावरण भक्तिमय बना रहा. शोभा यात्रा जैसे-जैसे सड़क पर आगे बढ़ती गई, रामभक्त उसमें जुटते चले गए. पारंपारिक वाद्य यंत्रों ढोल, ताशा पार्टी के साथ रथों पर श्रीराम दरबार, भोले शंकर, ब्रह्मा विष्णु समेत माता काली की झांकी निकाली गई. बनारस के कलाकारों ने 'शिव' का स्वरूप धारण कर शहर की सड़कों पर शिव तांडव किया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए तो वहीं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.