खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच का ब्रेक जाम, धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप - railway accident in gwalior - RAILWAY ACCIDENT IN GWALIOR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-06-2024/640-480-21609670-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 1, 2024, 1:33 PM IST
ग्वालियर। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच के ब्रेक से अचानक धुआं उठने लगा. यह देखकर ट्रेन में सफर कर रहे लोग दहशत में आ गए. घटना बीते शुक्रवार शाम की है. खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर खड़ी हुई, उसकी जनरल बोगी के ब्रेक से धुआं निकलना शुरू हो गया. पता चला कि यह धुंआ काफी पहले से निकल रहा था. लेकिन स्टेशन आते-आते इसमें तेजी आ गई. इसके बाद रेलवे के तकनीकी विभाग और आरपीएफ के दस्ते ने मौके पर जाकर किसी तरह करीब आधा घंटे के स्टॉपेज के बाद इस ब्रेक ब्लॉक को ठीक किया. वहीं अग्निशमन यंत्र से धुएं को काबू किया गया. इसके बाद रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने उस कमी को ठीक किया. पता ये भी चला है कि उदयपुर इंटरसिटी से सिथौली रेलवे स्टेशन के पास कोई जानवर भी कट गया था, इसके कारण उसका ब्रेक ब्लॉक क्षतिग्रस्त हुआ था.