मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, दौड़े दौड़े पहुंचे ऊर्जा मंत्री, समय रहते आग में फंसे तीन लोगों को निकाला - Gwalior Fire Broke Out - GWALIOR FIRE BROKE OUT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-10-2024/640-480-22592031-thumbnail-16x9-img.jpeg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 7:50 PM IST
ग्वालियर: शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थित एक बहु मंजिला इमारत में आग लगने से सनसनी फैल गई. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हुआ है, लेकिन पता चला है कि किचन में रखे फर्नीचर में सबसे पहले आग भड़की थी. इसके बाद यह आग फैलती चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए थे. फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया. दरअसल पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर में स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट के ऊपर के दो फ्लैटों में यह आग भड़की थी. यह फ्लैट अशोक और हीरालाल के बताए गए हैं. नगरनिगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का कहना है कि, ''यदि आग को रोकने में आधा घंटा भी देरी हो जाती तो पूरी मल्टी में यह आग फैल सकती थी. ऊपर की मंजिल में तीन लोग फंसे हुए थे जिन्हें समय रहते वहां से हटा दिया गया है.''