भाजपा नेता की कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, लोगों ने गाड़ी से नीचे उतारा, फिर की धुनाई - GWALIOR BJP LEADER Beat Up - GWALIOR BJP LEADER BEAT UP
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 6:34 PM IST
ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के बाद कार में सवार भाजपा नेता केसी राजपूत के साथ मारपीट की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला सहित कुछ लोग मारपीट करते और बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं, घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन भाजपा नेता के साथ मारपीट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि केसी राजपूत अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में किसी परिचित से मिलने गांधीनगर डिफेंस कॉलोनी गए थे. वहां से लौटते समय एक एक्टिवा से उनकी गाड़ी टकरा गई. स्कूटी पर 2 युवक और 1 महिला सवार थे, जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने नेता को गाड़ी से खींच नीचे उतारा और मारपीट कर दी.