शिवपुरी जा रही शक्कर की 700 बोरियां 7 मिनट में स्वाहा, ट्रक ड्राइवर पर अटकी शक की सुई - TRUCK CAUGHT FIRE IN GUNA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 6:15 PM IST
शिवपुरी/गुना: महाराष्ट्र से 350 क्विंटल शक्कर लेकर शिवपुरी जा रहे ट्रक में आग लग गई, जिससे पूरी शक्कर खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी के कोलारस निवासी किराना व्यापारी अमित गोयल ने महाराष्ट्र से 350 क्विंटल शक्कर मंगाई थी. ट्रक से 700 बोरियों में भरकर शक्कर शिवपुरी लाई जा रही थी. ड्राइवर ने सोमवार की सुबह 9 बजे अमित गोयल को फोन कर सूचना दी की ट्रक में आग लग गई है. आगजनी की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक पूरा ट्रक जल चुका था. जिससे सारी शक्कर खराब हो गई. व्यापारी अमित ने इस घटना के लिए ट्रक ड्राइवर पर संदेह जताया है. उसका कहना है कि, "ड्राइवर ने रास्ते में शक्कर की बोरियों में छेड़छाड़ की, इसके बाद उसको छुपाने के लिए जान बूझकर ट्रक में आग लगा दी. म्यान थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है. आगजनी की यह घटना गुना जिले के म्यान के पास हुई थी.