ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली सांसद पद की शपथ, हनुमान जी के दर्शन के बाद शुरू करेंगे ये कार्य - jyotiraditya Scindia took oath - JYOTIRADITYA SCINDIA TOOK OATH

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:03 PM IST

गुना। 24 जून से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का शुभारंभ हो चुका है. 24 जून से लेकर 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के शुरुआत के दो दिनों तक सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. इस दौरान मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद पद की शपथ ली. गुना लोकसभा सीट से 5 लाख 40 हजार वोटों से प्रचंड जीत दर्ज करके आए सिंधिया पिछली सरकार में इस्पात व नागरिक उड्डयन मंत्री थे. हालांकि, इस बार मोदी सरकार 3.0 में उन्हें संचार मंत्रालय दिया गया है. शपथ के बाद 24 जून को सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में रात्रि 8 बजे पहुंच रहे हैं. इस दौरान गुना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात व मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन कर रात्रि भोज करेंगे. फिर 25 जून को केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर व शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में जनता का आभार प्रकट करेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.