टिहरी के चौरास में दो गुलदारों की दिखी चहलकदमी, दहशत में लोग - GULDAR SEEN IN Chauras - GULDAR SEEN IN CHAURAS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-06-2024/640-480-21615763-thumbnail-16x9-cc.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 2, 2024, 10:51 AM IST
श्रीनगर: श्रीनगर में आए दिन गुलदार रिहायशी इलाकों या सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. इसी बीच टिहरी जनपद के चौरास इलाके में एक बार फिर गुलदार का खौफ कायम हो गया है. दरअसल यहां देर शाम 6 बजे के आसपास घनी बस्ती के बीच दो गुलदारों की चहलकदमी देखी गई है. एक गुलदार बस्ती की तरफ जाता दिखाई दिया, जबकि दूसरा गुलदार खेत में बैठा दिखाई दिया. गुलदारों की चहलकदमी को एक युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. हालांकि इससे पहले एक ही दिन में 9 लोगों पर गुलदार ने हमला किया था, जिसमें 5 महिलाएं और चार वनकर्मी शामिल थे.