जामताड़ा में श्याम भक्तों की टोली ने निकाली निशान यात्रा, फाग महोत्सव में जमकर खेली होली - Nishan Yatra in Jamtara
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 20, 2024, 7:31 AM IST
जामताड़ाः होली को लेकर जामताड़ा में लोगों पर खुमार चढ़ने लगा है. श्याम भक्तों की टोली ने निशान यात्रा निकाली और फाग महोत्सव मनाया. गाजे बाजे के साथ हाथ में निशान लेकर श्याम भक्तों की टोली झूमते नाचते चल रहे थे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर फाग महोत्सव मना रहे थे. निशान यात्रा में मारवाड़ी समाज की महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. निशान यात्रा जामताड़ा शहर का भ्रमण करते हुए मिहिजाम रोड श्याम मंदिर में जाकर समाप्त हुई. यहां श्याम भक्तों की टोली ने गुलाल लगा कर फाग महोत्सव मनाया और जमकर झूमे. मारवाड़ी समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष फाग महोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर श्याम भक्त श्रद्धालु मारवाड़ी समाज की सभी महिलाएं, पुरुष और बच्चे शहर में निशान यात्रा निकालते हैं. सभी गुलाल लगाकर होली खेलते हैं और श्याम मंदिर में जाकर भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना करते हैं. मारवाड़ी समाज के लोगों कहना है कि खाटू श्याम भक्तों के द्वारा फाग महोत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष भी फाग महोत्सव मनाया जा रहा है.