धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने परेड का किया निरीक्षण - गणतंत्र दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 24, 2024, 7:55 PM IST
धनबाद: गोल्फ ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. इसमें डीसी वरुण रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने परेड निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही परेड की सलामी ली. परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून ने आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई है. परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे, इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर गोल्फ ग्राउंड में कई तरह की झांकियां भी निकल जाती हैं. इन झांकियां में विभागों की ओर से आकर्षक रूप दिया जाता है. झांकियों के माध्यम से जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया जाता है. झांकियों को काफी भव्य रूप जिला प्रशासन की ओर से दी जाती है. जिसकी तैयारी भी गोल्फ ग्राउंड में चल रही है. झांकियां को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुटती है.