श्रीनगर के मैंदोली गांव तक पहुंचे गुलदार, खेतों में देखे गए एक साथ चार - terror of fields in srinagar
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 6, 2024, 10:23 PM IST
श्रीनगर में गुलदारों की धमक से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है. श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में गुलदारों ने चहलकदमी देखी जा रही है. मंगलवार को श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड पर गुलदार ने एक गाय को निवाला बनाया तो बुगाणी रोड के निकट पटवारी चौकी पर भी लोगों को गुलदार की चहलकदमी दिखा दी. सोमवार रात श्रीकोट में भी लोगों ने दो गुलदारों को एक साथ देखा. वहीं मंगलवार को ग्राम सभा मैंदोली में भी दोपहर के समय एक साथ चार गुलदार खेतों में दिखाई दिए. इससे पूरे इलाके में डर का माहौल है. ग्राम प्रधान मैंदोली सुरभि रावत ने बताया कि मैंदोली में 4 गुलदार देखे गए हैं जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाया है. इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है. उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा ने मैंदोली गांव में भी वन विभाग की टीम को गश्त करने के आदेश दिए हैं.