thumbnail

घास चरते-चरते सड़क से नीचे गिरा सांड, रेस्क्यू में फायर ब्रिगेड जवानों के छूटे पसीने, देखिए वीडियो - Bull Rescue Mussoorie

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 4:15 PM IST

मसूरी के कंपनी गार्डन में एक सांड घास चरते समय सड़क से नीचे जा गिया. जिससे सांड गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने की वजह से सांड बाहर नहीं निकल पाया. स्थानीय लोगों ने सांड को खाई से निकालने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद उन्होंने फायर सर्विस को पूरी घटना की जानकारी दी. ऐसे में फायर सर्विस अधिकारी धीरज के नेतृत्व में जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस के जवानों ने सांड का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान मौके पर वेटनरी डॉक्टर भी मौजूद रहे. जिन्होंने मौके पर घायल सांड का प्राथमिक उपचार किया. फायर सर्विस अधिकारी धीरज ने बताया कि कंपनी गार्डन के स्थानीय लोगों ने सांड के गिरने की सूचना दी थी. जिसके बाद वो फायर सर्विस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और रस्सियों से बांधकर सांड को सकुशल बाहर निकाला.

ये वीडियो भी देखें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.