एम्स ऋषिकेश पार्किंग में खड़ी स्कूटी में लगी आग, मचा हड़कंप - Fire in electric scooter - FIRE IN ELECTRIC SCOOTER
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2024/640-480-21828268-thumbnail-16x9-h.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 29, 2024, 9:51 PM IST
ऋषिकेश एम्स के स्टाफ पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगने से आसपास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई. किसी तरह स्कूटी के आसपास खड़े वाहनों को साइड करके आग की चपेट में आने से बचाया गया. आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. घटना शनिवार दोपहर की है, जब ऋषिकेश एम्स के स्टाफ पार्किंग में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई. नजारा देखकर हर कोई स्कूटी के आसपास खड़े वाहनों को दूर करने के लिए भागा. कुछ ही देर में लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए आग लगी स्कूटी के पास खड़े वाहनों को किनारे किया. जिससे आग अन्य वाहनों तक नहीं पहुंची. इस दौरान किसी ने स्कूटी पर लगी आग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब तक एम्स का स्टाफ आग बुझाने के उपकरण लेकर पार्किंग में पहुंचा तब तक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.