मसूरी लंढौर बाजार के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप - Mussoorie Landour Market
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 27, 2024, 5:05 PM IST
Mussoorie Landour Market, fire in landour market warehouse मसूरी लंढौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लग गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. मसूरी पुलिस ने बताया मसूरी बूचड़खाने के नफीस कुरेशी के गोदाम में अचानक से सुबह के समय आग लग गई. गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. गोदाम मालिक नफीस कुरैशी ने कहा सुबह के समय जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी गोदाम से धुंआ उठ रहा है. जैसे वह गोदाम के पास पहुंचे तो देखा गोदाम में आग की लपटें निकल रही हैं. उन्होंने बताया पड़ोसियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया गोदाम में रजाई गद्दे और लकड़ियां रखी हुई थी. आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है.