Watch : सुदर्शन पटनायक ने रेत कला के जरिए दिया योग का संदेश - international yoga day - INTERNATIONAL YOGA DAY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 21, 2024, 3:30 PM IST
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और पद्म पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी नीलाद्री समुद्र तट पर सुंदर रेत कला बनाई. उन्होंने भारत की प्राचीन परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी सैंड आर्ट में सूर्य नमस्कार की प्रतिकृति बनाई. पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने कहा कि योग करने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का नेतृत्व किया. गौरतलब है कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने संबोधन के दौरान योग को समर्पित एक वैश्विक दिवस का विचार प्रस्तावित किया था.