International women's Day: लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं आईपीएस रिष्मा रमेशन से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
पलामू: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 165 किलोमीटर दूर पलामू स्थित है. पलामू जिले की सीमा बिहार से सटी हुई है. पलामू एक ऐतिहासिक जिला रहा है जहां 1931 से लेकर अब तक 70 एसपी तैनात हो चुके हैं. यह जिला नक्सलवाद, अपराध और सामाजिक अपराध के लिए पूरे देश में चर्चित रहा है. पहली बार पलामू में एसपी की कमान किसी महिला आईपीएस अधिकारी को दी गई है. 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन पलामू के 22 लाख लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन कई लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है, 2024 में महिला दिवस की थीम इंस्पायर इंक्लूजन रखी गई है. ईटीवी भारत ने आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन से बात की है. बातचीत के दौरान रिष्मा रमेशन ने कई बिंदुओं पर जानकारी साझा की, उन्होंने आईपीएस ऑफिसर बनने के संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पुलिस की वर्दी पहली थी तो उनके दिवंगत दोस्त की मां ने कैसे अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं.