जयपुर से LIVE : रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि - Tribute to Ramoji Rao - TRIBUTE TO RAMOJI RAO
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 19, 2024, 4:37 PM IST
|Updated : Jun 19, 2024, 5:14 PM IST
जयपुर. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन पद्मविभूषण रामोजी राव के निधन के बाद पूरे देश में श्रद्धांजलि सभाओं का दौर जारी है. बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिंक सिटी प्रेस क्लब पर भी स्वर्गीय रामोजी राव की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहां ईटीवी से जुड़े सालों पुराने पत्रकार और मीडिया संस्थान के विभिन्न प्रतिनिधियों के अलावा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं. जयपुर में आयोजित श्रद्धांजलि समाज के दौरान सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय रामोजी राव की ओर से स्थापित की गई संस्थानों में उनके संकल्प और दृढ़ निश्चय के बारे में चर्चा की है. जिस तरह से रामोजी राम ने अपने जीवन काल के दौरान पत्रकारिता की सभी आयामों को लेकर एक मिसाल स्थापित की थी. उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ मूल्य पर आधारित खबरों पर जोर दिया, ताकि समाज को दशा और दिशा मिल सके क्षेत्रीय पत्रकारिता में स्वर्गीय रामोजी राव के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे.
Last Updated : Jun 19, 2024, 5:14 PM IST