लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी की क्या रहेगी रणनीति, जानें - Ramesh Bidhuri interview
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 1, 2024, 8:17 PM IST
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मात देने के लिए आप और कांग्रेस के बीच 4-3 पर सहमति बनी है. लेकिन, पिछले 10 सालों से दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. क्योंकि पिछले दो चुनावों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ते आ रहे थे. इन सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशी बहुत आसानी के साथ बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार आम चुनाव में दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी की रणनीति क्या होगी? वह जनता के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर जाएंगे, इन तमाम सवालों के जबाव जानने के लिए आज ईटीवी भारत ने दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी से खास बातचीत की....