WATCH : इटावा में चलती ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत, सीसीटीवी में कैद घटना - death by train in Etawah - DEATH BY TRAIN IN ETAWAH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 30, 2024, 7:42 PM IST
इटावा : इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर सोमवार को इटावा-कानपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान मैनपुरी इलाके के करहल थाना क्षेत्र के देवीपुर रोड रानीपुर मार्ग के रहने वाले विजय बहादुर गुप्ता के रूप हुई है. बताया गया कि विजय बहादुर इटावा शजर के भरथना चौराहे पर रहने वाले अपने छोटे बेटे अतुल के पास आए थे. घर से निकलने के बाद वे रेलवे स्टेशन पहुंचे और इटावा-कानपुर पैसेंजर ट्रेन के चलने पर उसके बीच में कूद गए. जीआरपी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग की शिनाख्त की. बुजुर्ग के भतीजे सतीश चंद्र ने बताया कि बिजय बहादुर अपने नाती से मिलने के लिए इटावा आए हुए थे. घर लौटते समय हादसा हुआ है. किसी से किसी प्रकार की रंजिश नहीं है. फिलहाल उनके इस कदम के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.