निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 3, 2024, 12:51 PM IST
|Updated : Jun 3, 2024, 1:30 PM IST
दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होने वाली है. उससे एक दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है. देश के इतिहार में यह पहली बार है, जब मतगणना से एक दिन पहले चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फेंस की जा रही है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी मांगी थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना से कुछ दिन पहले 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन किया था.
Last Updated : Jun 3, 2024, 1:30 PM IST