पीथमपुर पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रही लपटें और धुएं का गुबार - Dhar Pithampur factory Fire
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं. आग की सूचना मिलते ही मौके पर धार के बदनावर, इंदौर सहित आसपास की फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयार कर रही हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है. भयावह आग को देखते हुए प्रशासन के द्वारा आसपास के प्लांटों को भी खाली कराया जा रहा है. पीथमपुर में स्थित इस फैक्ट्री का नाम सिगनेट फैक्ट्री है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप बनाए जाते हैं. पाइपों की वजह से आग विकराल रूप ले रही है. तेज हवा के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वहां के कर्मचारी और लोग पाइपों को हटाने में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आग मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब भड़की थी.