सावन की दूसरी सोमवारी पर हरिहरधाम मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बोल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय - Sawan 2024
Published : Jul 29, 2024, 2:24 PM IST
गिरिडीह: सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर बगोदर के प्रसिद्ध हरिहरधाम मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है. इस बीच यहां हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया.पुजारी ने बताया कि इस बार सावन महीने में पांच सोमवारी है. बता दें कि बगोदर मुख्यालय के रांची-दुमका मुख्य मार्ग के निकट प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. सबसे खास बात यह है कि मंदिर का आकार ही शिव लिंग के समान है.