ओडिशा, यूपी और दिल्ली में पलामू की अरहर दाल की डिमांड, कारोबार से जुड़ी हैं 400 महिलाएं - palamu Arhar Dal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-03-2024/640-480-21012764-thumbnail-16x9-palamu.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 18, 2024, 1:15 PM IST
पलामू: झारखंड के पलामू की अरहर दाल की मांग ओडिशा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में है. पलामू की 400 से अधिक महिलाएं अरहर दाल कारोबार से जुड़कर अपनी किस्मत बदल रही हैं. दरअसल, पलामू सूखे और अकाल से जूझता है. किसान अब खेती का पैटर्न बदल रहे हैं. इसमें महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. पलामू के सतबरवा क्षेत्र में झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी से जुड़कर महिलाओं ने 33 उत्पादक समूह बनाये हैं. ये महिलाएं अरहर और अन्य दालें खरीद रही हैं. महिलाएं पलाश ब्रांड के जरिए दाल बेच रही हैं. महिलाओं की दालों को एफएसएसएआई ने भी मान्यता दी है. महिलाओं का यह समूह पूरे वर्ष में 30 क्विंटल से अधिक दाल बेच रहा है. इससे स्थानीय स्तर पर किसानों को लाभ मिल रहा है. महिलाओं का यह समूह किसानों से अरहर की दाल खरीदकर अरहर की कीमत बढ़ने पर उसे बाजार में बेच रहा है और बाद में इस मुनाफे को किसानों के साथ साझा कर रहा है.