अयोध्या में हुआ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, सिंगरौली में मनाया गया दीपोत्सव - सिंगरौली में मनाया गया दीप उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 22, 2024, 8:22 PM IST
सिंगरौली। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में जगह-जगह खुशियां मनाई जा रही है. दीपोत्सव एवं रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला कलेक्टर अरुण कुमार परमार व डीआईजी युसूफ कुरैशी समेत जिले के सभी अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया. इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां मनाई. इस मौके पर जिला कलेक्टर कार्यालय में कई हजार दीपक जलाए गए और आज के दिन को त्योहार के रुप में मनाया गया. इस मौके पर डीआईजी युसूफ कुरैशी और कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने सभी को इस पावन मौके पर शुभकामनाएं दी.