रांची समाहरणालय में डीसी और एसएसपी ने फहराया झंडा, संविधान का पालन करने का दिया संदेश - डीसी और एसएसपी ने फहराया झंडा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2024, 2:08 PM IST
रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के सभी सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. रांची के समाहरणालय में डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया. इस दौरान डीसी ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर एसडीएम उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार बरवार, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुधीर बाड़ा, डीआरडीए के निदेशक रामवृक्ष महतो, जिला संपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर, उप समाहर्ता सह भूमि सुधार पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजलता देवी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण भगत, जिला योजना पदाधिकारी संजय प्रसाद, डीटीओ प्रवीण प्रकाश, ट्रेजरी पदाधिकारी सह समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक रविशंकर मिश्रा, एनडीसी पदाधिकारी केके अग्रवाल और समाहरणालय कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे. झंडोत्तोलन के बाद रांची के डीसी ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए खास है. उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हम देशवासियों को संविधान की प्राप्ति हुई थी. यह वही संविधान है जो पूरे देशवासियों को समान अधिकार और हक दिलाता है. डीसी ने कहा कि आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि इस देश की आजादी के लिए कितने देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया है. वहीं इस दौरान रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों को संविधान का पालन करने की अपील की.