गोड्डा में सांस्कृतिक कार्यक्रमः स्थानीय कलाकारों का जलवा, स्कूली बच्चों ने बंधा समां - Gandhi Maidan in Godda
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 28, 2024, 8:51 AM IST
Cultural program in Godda. गोड्डा के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस साप्ताहिक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी. जिसे लेकर कड़ाके की ठंड में भी लोगो का उत्साह देखने लायक रहे. विभिन्न निजी स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान गोड्डा के डांस अकादमी के बच्चे के द्धारा खूबसूरत प्रस्तुति दी. इसको लेकर नगरवासी पूरी रात झूमते नजर आए. इस नृत्य में लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली. इस कार्यक्रम में एसडीओ बैद्यनाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सप्ताह भर संस्कृतिक कार्यक्रम गणतंत्र दिवस पर सिर्फ गोड्डा में ही होता है, ये एक शानदार परंपरा है. इस कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रो. प्रेमनंदन मंडल, समीर दुबे और सुरजीत झा समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.