कोंडागांव में हर घर तिरंगा अभियान की शुरू, सीआरपीएफ ने निकाली 'तिरंगा बाइक रैली' - Tiranga Bike Rally
🎬 Watch Now: Feature Video
कोण्डागांव: स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ कोंडागांव में किया गया. इस अभियान के तहत सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी के जवानों ने तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया. कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन और द्वितीय कमान अधिकारी नितीन्द्र नाथ के मार्गदर्शन में जवानों ने बाइक रैली निकाली.
सीआरपीएफ मुख्यालय से निकली तिरंगा बाइक रैली : ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली कोण्डागांव 188वीं वाहिनी के मुख्यालय से शुरु की गई. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से होते हुए यह तिरंगा बाइक रैली हुए बंधा तालाब, घड़ी चौक, रायपुर नाका, कलेक्ट्रेट परिसर, डोंगरीपारा से वापस कोण्डागांव शहर के मुख्य बाजार से गुजरी. यह रैली फिर वाहिनी मुख्यालय तक पहुंची. इसके साथ ही सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी की सभी कंपनियों के जवान इस रैली में शामिल हुए.
तिरंगा बाइक रैली का लोगों ने किया स्वागत : स्थानीय नागरिकों ने इस तिरंगा बाइक रैली का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों को 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने और 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया गया. तिरंगा बाइक रैली के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदेमातरम’ के नारे गूंजते रहे.
कोंडागांव में सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी बटालियन की तरफ से हर समय कई रचनात्मक कार्य किए जाते हैं. CRPF की तरफ से सिविक एक्शन कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है.