गिरिडीह के हरिहर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आकर्षक तरीके से सजा है शिव लिंगाकार मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 8, 2024, 11:51 AM IST
गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड स्थित अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम में महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. सुबह होते ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है और उनके द्वारा भगवान भोले की पूजा- आराधना की जा रही है. इधर महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर को अनोखे तरीके से सजाया भी गया है. लाइटिंग से शिव लिंगाकार मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, रात्रि में अदभूत नजारा प्रतीत होता है. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर का पट खुलते हीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है और उनके द्वारा बाबा भोले का जलाभिषेक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर आज चारों पहर भगवान शिव की पूजा की जाएगी. विशेष श्रृंगार किया जाएगा. रात में मंदिर परिसर में ही शिव बारात निकालकर महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा.