VIDEO, रंगभरी एकादशी पर उमड़ा जनसैलाब, देखिये काशी विश्वनाथ मंदिर में होली का उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: रंगभरी एकादशी पर रजत पालकी में बाबा के साथ माता पार्वती काशी विश्वनाथ धाम अपने ससुराल पहुंचीं. कांजीवरम साड़ी पहनी मां गौरा और परंपरागत राजसी परिधान खादी में बाबा विश्वनाथ की पालकी मथुरा के गुलाल के रंग में सराबोर होकर निकली. इस दौरान काशी की गलियां हर-हर महादेव के उद्घोष और डमरुओं की गर्जना से गुंजायमान हो उठीं. भोलेनाथ के भक्तों के कंधे पर रजत पालकी में बाबा के साथ माता पार्वती काशी विश्वनाथ धाम अपने ससुराल पहुंचीं. बाबा को ग़ुलाल अर्पित करके भक्तों ने महादेव से होली खेलने की अनुमति मांगी. इसके बाद काशी की गलियों में ग़ुलाल उड़ता दिखा और पूरी काशी की फिजा में होली का रंग घुल गया. हर कोई भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आया. हर तरफ भक्ति की धारा फूट पड़ी. इस मौके पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां पार्वती के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.