सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में लाभुकों के बीच अबुआ आवास का किया वितरण, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना - हेमंत सोरेन अबुआ आवास वितरण
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 23, 2024, 10:15 PM IST
खूंटी: सीएम ने कहा कि सरकार लगातार आम लोगों के लिए काम कर रही है. लोगों के आसानी हो इसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लोगों को बताया कि कौन सी योजना आपके लिए सही है और उसका लाभ आपको कैसे मिल सकता है. हेमंत सोरेन ने यहां लाभुको के बीच अबुआ आवास का भी वितरण किया. इस दौरान उन्हें केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा पूरे देश में जितने खनिज पाए जाते हैं उसमें से अकेले झारखंड में 40 फीसदी पाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बड़े दुर्भाग्य की बात बात है कि दुनिया में बैठे लोग जमीन के नीचे हमारे खनिज पदार्थ को तो देख लेगे हैं. लेकिन जमीन के ऊपर रहने वाले गरीब इंसानों को नहीं देख पाते हैं.