Video: फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार चंपई सोरेन आगे की राजनीति में क्या बिठाएंगे समीकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद उन्होंने पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई और फिर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड को आगे ले जाने के लिए जो काम हेमंत सोरेन ने अधूरा छोड़ा है, उसे हम पूरा करेंगे. जब चंपई सोरेन से पूछा गया कि झारखंड की राजनीति में जो कुछ हुआ उस पर वह क्या कहेंगे तो चंपई सोरेन ने साफ कहा कि हम अपने विरोधियों को अपने काम से जवाब देंगे. साथ ही विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी कारणवश विधायकों को हैदराबाद नहीं भेजा गया है, विधायक यूं ही चले गए हैं. पिछले रविवार से झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और राजनीति की स्थिरता के बीच कम से कम चंपई सोरेन, जो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, ने कहा है कि हम बचे हुए काम को आगे बढ़ाएंगे, यानी कि झारखंड में राजनीतिक स्थिरता का मामला जरूर है. अब ये देखने वाली बात है कि क्या चंपई सोरेन अपनी सरकार को स्थिर करने और बहुमत साबित करने में सक्षम हैं?