मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने डाला वोट, लोगों से की अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील - Lok Sabha Election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 13, 2024, 12:38 PM IST
सरायकेला: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव झिलिंगगोड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मानको सोरेन, बेटे सिमल सोरेन, बब्लू सोरेन और उनकी दोनों बहुएं भी मौजूद रहीं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. वोटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में राज्य की जनता को पूरे उत्साह के साथ इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.