प्रिया नाथ की दो टूक, 'वो शक्ति पैदा नहीं हुई, 44 साल के रिश्ते को 44 दिन में कर दे खत्म' - priya nath election campaign - PRIYA NATH ELECTION CAMPAIGN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 2, 2024, 5:10 PM IST
छिंदवाड़ा। एमपी के सियासी रण में प्रत्याशियों के साथ उनके परिवार वालों ने भी कमान संभाल ली है. एमपी की चर्चित सीट छिंदवाड़ा में एक तरफ बीजेपी अपना जोर लगा रही है, तो दूसरी तरफ कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ प्रिया नाथ भी मैदान में मौजूद हैं. कमलनाथ की बहू व नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ लगातार जनता के बीच पहुंचकर संपर्क कर रही हैं. वहीं छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही कांग्रेस में टूट और कमलनाथ को छोड़कर जा रहे नेता और कार्यकर्ताओं पर बहू पत्नी प्रिया नाथ ने दुख जताया. छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रिया नाथ ने कहा कि 'वे किसी के जाने से डरी नहीं है ना ही उनके चेहरे पर कोई डर है, हां लेकिन उन्हें दुख जरूर है, क्योंकि उनके ससुर कमलनाथ ने जिसे अपने परिवार का सदस्य माना. उनकी मदद की और उन्हें काबिल बनाया. जब अग्निपरीक्षा की घड़ी आई, तो वे उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. इससे उन्हें दुख हो रहा है कि आखिर लोग धोखेबाज कैसे हो जाते हैं. प्रिया नाथ ने कहा कि उनकी असली ताकत तो छिंदवाड़ा जिले की जनता है. उन्होंने कहा कि हम 44 साल से साथ थे और हैं, वो शक्ति पैदा नहीं हुई जो 44 साल के साथ को 44 दिन में खत्म कर दे.'