कांग्रेस का विधानसभा घेराव, देवेंद्र यादव ने कानून व्यवस्था और महंगाई पर साय सरकार को घेरा - Congress Vidhan Sabha Gherav - CONGRESS VIDHAN SABHA GHERAV
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 24, 2024, 3:47 PM IST
|Updated : Jul 24, 2024, 4:26 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधानसभा घेराव कर रही है. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में पुलिस फोर्स की तरफ से रोका गया है. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से बातचीत की.
कानून व्यवस्था को लेकर उठा सवाल : कानून व्यवस्था के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, "सरकार को अभी यह बताना चाहिए कि प्रशासनिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था सुधर क्यों नहीं रही है. यहां जगह जगह पर गोली कांड हो रहा है. गुंडे सोशल मीडिया के जरिए खुलकर टैक्स मांग रहे हैं. व्यापारी दबाव में हैं. इसका जबाव भाजपा सरकार को देना चाहिए. न कि राजनीति करनी चाहिए."
"मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग अपना विवेक शासन प्रशासन चलाने में लगाएं तो जनता को थोड़ा लाभ मिल पाएगा." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
बीजेपी के आरोपों पर देवेंद्र का जवाब : बीजेपी का कहना है कि वे तो काम कर रही, लेकिन महौल कांग्रेस बिगाड़ देती है. इस सवाल पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा, "वे इसके दस्तावेज प्रस्तुत करें, आरोप न लगाएं और इसकी जांच करें. जनता के सामने सच्चाई लाएं. जनता इतनी जागरूक है कि वह जानती है कि महौल बिगाड़ने में कौन सी पार्टी एक्सपर्ट है. कौन सी पार्टी गणेश जी की प्रतिमा को दूध पिलाने के लिए सभी को प्रेरित कर देती है."
"ये सभी लोग जानते हैं कि आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी का क्या खेल है. ये सब बोलने से कुछ नहीं होगा. इतने वादे करके सरकार में आए हो तो उन वादों को निभाओ." - देवेंद्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
500 रुपए में गैस सिलेंडर का मुद्दा उठाया : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, "निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ने गारंटी दी थी कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे. कहां मिल रहा है 500 रुपए में गैस सिंलेंडर ? इन सब विषयों पर जनता आज सवाल पूछ रही है."
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में बढ़ते लूट, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में विधानसभा घेराव किया है. इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशिप शामिल है.