थाने के बाहर खुलेआम हुई मारपीट, झुंड ने मिलकर 1 युवक को बेरहमी से पीटा - Chhatarpur police station fight - CHHATARPUR POLICE STATION FIGHT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 9:59 PM IST
छतरपुर। लवकुशनगर थाने के सामने 1 युवक के साथ कुछ लोगों के मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक को 4-5 लोग चप्पलों और लात-घूंसे से पिटाई करते नजर आ रहें हैं. बताया जा रहा है कि जितेंद्र विश्वकर्मा, ब्रज किशोर और उसके अन्य साथियों ने रोशन कुशवाहा से शराब के पैसे मांगे थे. रोशन ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान आसपास मौजूद लोग घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया और किसी ने वीडियो बना लिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा है कि "अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा."