ऋषिकेश बदरीनाथ NH पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने चाय पी रहे व्यक्ति को मारी टक्कर - Rishikesh Badrinath NH - RISHIKESH BADRINATH NH
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 22, 2024, 1:43 PM IST
श्रीनगर: आज एक बार फिर श्रीनगर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाइवे (NH 58) पर बांसवाड़ा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने चाय की दुकान में चाय पी रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में उक्त व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया.
कबाड़ की फेरी का कार्य करता है घायल व्यक्ति: श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह ने बताया गया कि घायल व्यक्ति श्रीनगर में कबाड़ की फेरी का कार्य किया करता है. जिस समय ये हादसा हुआ, तब वो चाय की दुकान पर खड़ा होकर चाय पी रहा था. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी व्यक्ति ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी है.