बिलासपुर के बैंक में मुक्केबाजी, जानिए क्यों आई मार पिटाई की नौबत ? - Chhattisgarh Regional Bank - CHHATTISGARH REGIONAL BANK
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 22, 2024, 8:14 PM IST
बिलासपुर: बिलासपुर के तखतपुर में एक क्षेत्रीय बैंक के अंदर जमकर लात घूसे चले हैं. यहां एक उपभोक्ता पर बैंक मैनेजर से मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. बैंक के रीजनल मैनेजर और लोन धारक शख्स लाभ तोंडे और उसके साथियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लोन धारक अपने लोन से जुड़ी जानकारी मांगने गया था तभी यह घटना हुई. लोन धारक लाभम तोंडे पर रीजनल मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पुलिस ने बैंक अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है. इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को इस केस की जांच में और मदद मिल सकती है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है.