अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पहले BSF का पूर्वाभ्यास - Practice before Yoga Day - PRACTICE BEFORE YOGA DAY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 20, 2024, 10:31 AM IST
पोकरण. सीमा सुरक्षा बल द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को पूर्वाभ्यास किया गया. सीमा सुरक्षा बल की 87वीं वाहिनी द्वारा शहर में किले के पास में सालमसागर तालाब पर योग दिवस से पहले पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमे शहर के आम नागरिकों ने भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में भाग लिया. इस दौरान कमांडेंट रणवीर सिंह, उप समादेष्टा महेन्द्र सिंह सहित सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे. कमांडेंट रणवीर सिंह ने बताया कि 21 जून को धूमधाम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, जिसमे सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों द्वारा योग किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से भी योग दिवस में अधिकाधिक भाग लेने की अपील की है.