दिल्ली में फिर क्लीन स्वीप करती नजर आ रही BJP, जमकर नाचे कार्यकर्ता - Delhi Elections Results - DELHI ELECTIONS RESULTS
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-06-2024/640-480-21634582-thumbnail-16x9-bbbb.jpg)
![ETV Bharat Delhi Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Jun 4, 2024, 4:58 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. लेकिन, जिस तरह राजधानी की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट्स बढ़त बनाए हुए हैं, उससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खास बात है कि अब तक के रुझानों में बीजेपी दिल्ली में अपना गढ़ बचाने में सफल दिख रही है. वहीं, अब बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. दिल्ली की सातों सीटों से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो आप वीडियो में देख सकते हैं. नॉर्थ वेस्ट सीट से बीजेपी कैंडिडेट योगेंद्र चंदोलिया के समर्थक उन्हें कंधे पर बैठाकर नाचते गाते दिख रहे हैं. बता दें, दिल्ली में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सातों सीट पर जीत दर्ज की थी.